अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता, ऋषभ की शानदार बल्लेबाजी से बिलासपुर की स्थिति मजबूत
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है
जिसका तीसरा लीग मैच आज रायपुर बनाम भिलाई के मध्य मैच खेला गया।
आज सुबह रेलवे के सेकर्सा मैदान में टॉस के दौरान वेटरन क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव नारायण अवटी का स्वागत किया गया और उनके द्वारा सिक्का उछाल कर टॉस की प्रक्रिया पूर्ण कराया गया। जिसमें भिलाई के कप्तान जसकरण सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 ओवर में 143 रनों पर आउट हो गई जिसमें कप्तान जसकरण सिंह ने 35 रन हिमांशु कनोजिया 33 रन आलोक गुप्ता 24 रनो का योगदान दिए। रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए वरुण सिंह भुई ने 7 विकेट शारविल सिंह अनिमेष सिंह और हिमांशु सिंह एक एक विकेट लिए।
इसके पश्चात रायपुर ने पहले दिन का खेल खतम होते तक 9 ओवर में बिना विकेट खोए 38 रन बना लिए थे । जिसमें आशीष डहरिया 26 रन और रुद्राक्ष नायक ने 12 रनों पर खेल रहे है। वहीं भिलाई के कल्याण कॉलेज में बिलासपुर बनाम राजनांदगांव के मध्य मैच खेला जा रहा है। जिसमें राजनांदगांव ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और बिलासपुर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71.1 ओवर में 240 रन बनाकर आउट हो गई।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ शर्मा ने शानदार 81 रन उपेंद्र कुमार यादव ने 45 रन कासिम मोहम्मद ने 40 रन और अविश यादव ने 37 रनों का योगदान दिया। राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए उत्कर्ष नाग 5 विकेट नितेश कुमार 3 विकेट विप्लव दामले और समर्वीर ने एक एक विकेट प्राप्त किए। इसके पश्चात राजनांदगांव ने पहले दिन का खेल खत्म होते तक 21 ओवर में 3 विकेट खोकर 57 रन बना लिए थे। राजनांदगांव की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वैदिक मधुकर 22 रन और नितेश कुमार और समर्विर 14 14 रनों पर नाबाद खेल रहे है। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कासिम मोहम्मद दो विकेट और वैभव जायसवाल ने एक विकेट प्राप्त किए है।
कल दिनांक 1 फरवरी को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।
मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई,देवेंद्र सिंह सुशांत राय ,आलोक श्रीवास्तव , महेंद्र गंगोत्री, टीम के कोच ओपी यादव, आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह , भूपेंद्र पांडेय ,शब्बीर अली रिजवी और सोनल वैष्णव उपस्थित थे। मैच के निर्णायक थे डी बालाजी और मानस बेहुरा स्कोरर महेश दत्त मिश्रा ऑब्जर्वर शैलेश सैमुअल और सलेक्टर के रूप में रितेश शुक्ला मौजूद थे। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया