अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता, ऋषभ और आर्यन की शानदार पारी से बिलासपुर विजयी

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाने वाला अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका दूसरा लीग मैच बिलासपुर बनाम प्लेट कंबाइन के मध्य मैच खेला गया। जिसमें कल दिनांक 28 जनवरी को दूसरे दिन का खेल खतम होते तक प्लेट कंबाइंड ने 5 विकेट 85 रन बना लिए थे। और आज सुबह प्लेट कंबाइंड ने 85 रनों से आगे खेलते हुए 78.2 ओवर में 164 रन बनाकर टीम आउट हो गई।।

प्लेट कंबाइंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कृश मैत्री 50 रन और आयुष सिंह ने 46 रनों का योगदान दिए। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए वैभव जायसवाल 4 विकेट कुमार साहिल 3 विकेट कासिम मोहम्मद और ऋषभ ध्रुव ने एक एक विकेट लिए, और प्लेट कंबाइंड ने बिलासपुर के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा। इसके पश्चात बिलासपुर ने 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ एक विकेट खोकर 41.5 ओवर में 138 रन बना लिए। बिलासपुर का पहला विकेट मात्र 15 रन पर ही गिर गए इसके पश्चात रिषभ ध्रुव और आर्यन सिंह के मध्य दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की नाबाद और महत्व पूर्ण साझेदारी हुई। जिसमें रिषभ ध्रुव 67 रन और आर्यन सिंह ने 54 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। बिलासपुर ने यह मैच आसानी से 9 विकेट से जीत दर्ज की और 6 अंक लेने में सफल हुई वहीं प्लेट कंबाइंड को 0 अंक मिले है। ग्रुप बी मैं कोरबा के 12 अंक बिलासपुर के 6 अंक प्लेट कंबाइन के 6 अंक और राजनांदगांव के 0 अंक है। बिलासपुर का आखिरी लीग मैच राजनांदगांव से 31 जनवरी को भिलाई में होगा।

बिलासपुर अंडर 16 की शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई ,देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, आशीष शुक्ला ,दिलीप सिंह , टीम के कोच ओपी यादव, भूपेंद्र पांडेय, शैलेश सैमुअल, शब्बीर अली रिजवी, अपूर्व भंडारी , प्रवीण कुमार , प्रहलाद तोड़कर, श्रीनू राव,महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव बधाई दिए। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

GiONews Team

Editor In Chief

2,280 thoughts on “अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता, ऋषभ और आर्यन की शानदार पारी से बिलासपुर विजयी

  1. Watch Long Porn Videos for FREE. Search. Top; A Z? This menu’s updates are based
    on your activity. The data is only saved locally (on your computer) and never transferred to us.
    Elsa Jean. Teen babe Gets banged hard. 11.1k 80% 12min 1080p.
    Hush. Sexy Elsa Jean stuffed by big black cock. 2.6M 100% 15min 1080p.

    Mofos. MOFOS First Time.

  2. Çete’nin mağduru Sevda Özcan 12 yaşındaki kızıyla birlikte çadırda kalıyor.
    kendisi ve kızının suç çetesi tarafından tehdit edildiğini iddia etti Selçuk Demirel.

  3. I was looking for another article by chance and found your article slotsite I am writing on this topic, so I think it will help a lot. I leave my blog address below. Please visit once.

  4. Çok yararlı bi yazı olmuş hocam teşekkür ederim .Sizin yazılarınızı beğenerek okuyorum elinize sağlık.