अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के चन्द्र प्रकाश तिवारी बने संयुक्त प्रदेश सचिव
कोटा– छत्तीसगढ़ अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के चन्द्र प्रकाश तिवारी को प्रदेश संयुक्त सचिव के पद का दायित्व दिया गया है उनकी नियुक्ति से संघ के सदस्यों में हर्ष है चन्द्र प्रकाश तिवारी ने बताया कि अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ दिनांक 23 फरवरी 2020 को रायपुर में अधिकार रैली के माध्यम से नवीन पेंशन पद्धति को परिवर्तित कर पुरानी पेंशन पद्धति को पूरा लागू करने के लिए 1 सूत्री मांग की जाएगी उन्होंने प्रदेश के समस्त कर्मचारियों से आवाहन किया है कि वह जिस विभाग में कार्यरत हूं अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु 23 फरवरी को बूढ़ा तालाब पारा मैं एकत्रित होकर शासन के समक्ष अपने मांग को रखें समस्त सदस्यों ने उनके इस आह्वान का समर्थन किया
Your explanation is organized very easy to understand!!! I understood at once. Could you please post about casino online ?? Please!!