अच्छी ख़बर: कोरोना के 4 और मरीज हुए स्वस्थ, अब प्रदेश में रह गए 16 पॉज़िटिव

रायपुर– कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ से सुखद और बड़ी खबर आई है। आज कोरोना पीड़ित 4 मरीज स्वस्थ हो गए, उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मरीजो के दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एम्स ने डिस्चार्ज किया गया है। सभी 4 मरीज कोरबा जिले के कटघोरा के हैं। अब प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीज की संख्या घटकर हुई 16 हो गई है। एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है।
आपको बता दें, कि छत्तीसगढ में कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके कटघोरा से लगातार पॉजिटिव केस सामने आ रहे थे। प्रदेश में सामने आए कुल 33 मरीज में से 24 मरीज कटघोरा में मिले थे, लेकिन अब नए मरीजों का मिलना दो दिनों से बंद है। बल्कि पिछले दो दिनों से मरीजों की ठीक होने की ख़बर आ रही है, कल तीन मरीजों के ठीक हो जाने के बाद आज चार मरीज और स्वस्थ हो गए हैं।
What i do not understood is actually how you are not actually much more smartly-preferred than you may be right now. You are so intelligent. You know therefore significantly in relation to this matter, produced me for my part believe it from numerous various angles. Its like men and women aren’t involved except it is something to accomplish with Woman gaga! Your personal stuffs excellent. At all times handle it up!