बिलासपुर की कोरोना पीड़ित मरीज हुई स्वस्थ, सीएम ने किया ट्वीट, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई ख़ुशी

बिलासपुर की कोरोना पीड़ित मरीज हुई स्वस्थ, सीएम ने किया ट्वीट, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई ख़ुशी

रायपुर– कोरोना पीड़ित एक और मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गया है, अब प्रदेश में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज बाकी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज के ठीक होने पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है।

बता दें, छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 9 पाॅजीटिव केस सामने आए थे, जिनमें से दो मरीज रायपुर के रामनगर इलाके में रहने वाला 68 साल का और भिलाई के 33 साल के युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, और स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया था। वहीं आज एक और मरीज ठीक हो गई है।

कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए स्वास्थ्य विभाग के पास आज दोहरी ख़ुशियाँ हैं, यह ख़ुशी हालाँकि केवल स्वास्थ्य विभाग के लिए नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए है। प्रदेश में टेस्ट के प्रकरणो में तेज़ी आ गई है। बीते 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग ने 200 से अधिक टेस्ट किए हैं।
इधर बिलासपुर से कोरोना मरीज़ के रुप में चिन्हांकित और उपचार के लिए भर्ती मरीज़ की अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आई है। क़यास है कुछ देर बाद एक अन्य मरीज़ को भी घर रवाना किया जा सकता है, यदि उसकी भी फायनल रिपोर्ट निगेटिव आई।

बता दें, कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के दो मरीज़ ठीक हुए हैं, और अब एक और मरीज़ भी ठीक हो गया हैं। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने चिकित्सकों का आभार जताते हुए कहा

“हम सभी खुश हैं..और यह मौक़ा भी ऐसा है..ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी रहे.. मैं यही कामना करता हूँ.. हमारी व्यवस्था हमारा स्व अनुशासन इतना बेहतर हो कि हम घर में रहने के नियम का पालन करें.. कोविड19 से सतर्क रहना है.. डरना नहीं है”

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “बिलासपुर की कोरोना पीड़ित मरीज हुई स्वस्थ, सीएम ने किया ट्वीट, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई ख़ुशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *