अजीत जोगी को इलाज के लिए स्टेट प्लेन से रायपुर लाया जाएगा, सीएम भूपेश बघेल ने दिए निर्देश
बिलासपुर– पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का अब रायपुर में इलाज होगा, वे अभी अंबिकापुर के जेके अस्पताल में डाक्टरों की निगरानी में हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्टेट प्लेन अंबिकापुर जा रहा है जहां से उन्हें रायपुर लाया जायेगा।
अमित जोगी ने ट्वीट कर सीएम भूपेश को धन्यवाद देते हुए लिखा है, कि जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी को स्वास्थ्य लाभ के लिए अंबिकापुर से रायपुर लाने के लिए राजकीय विमान भेजने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल से धन्यवाद।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल ही अजीत जोगी से मिलकर उनका हालचाल पूछा था, और डाक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिये थे।