बिलासपुर- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित नेशनल हाईवे 130 बिलासपुर रायपुर मार्ग पर भोजपुरी टोल प्लाजा जो दिनांक 7 फरवरी से प्रारंभ कर दिया गया है! भारत सरकार द्वारा निर्धारित राशि जो आने जाने वाले छोटे बड़े वाहनों से लिया जा रहा है वह बहुत अधिक है !
दिलीप बिल्डकॉन द्वारा सड़क निर्माण कार्य का ठेका लिया गया था जो अभी भी अपूर्ण है, ऐसी स्थिति में टोल प्लाजा चालू किया जाना नाजायज है, वाहन मालिकों द्वारा लगातार आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है !
टोल प्लाजा से महज 100 मीटर की दूरी पर निर्माण किया गया ओवरब्रिज भी अभी अपूर्ण है !
बिलासपुर से सिमगा के बीच सड़क में बहुत सारी खामियां है , उसके बावजूद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा जो टोल प्लाजा संचालित किया जा रहा है उसमें प्रतिदिन वाहन मालिकों द्वारा वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती है!
बीते 10 फरवरी रात 9:15 बजे सड़क अपूर्ण है, कहकर टोल न दिए जाने पर टोल कर्मियों और वाहन मालिकों में मारपीट हुई। जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई है। टोल प्लाजा में भी लगाए गए उपकरण सही तरह से कार्य नहीं कर रहे हैं, फास्टैग रीडर, बूम बैरियर कंप्यूटर सिस्टम कोई भी सही कार्य नहीं कर रहा है ,वाहनों को टोल प्लाजा पार करने में 10 से 20 मिनट का समय लग रहा है। समय रहते प्रशासन द्वारा अगर संज्ञान नहीं लिया जाता तो आने वाले समय में कोई बड़ी घटना की स्थिति निर्मित होने से इनकार नहीं किया जा सकता !
Thanks again for the blog article.Much thanks again. Cool.