अधेड़ प्रेमिका और सातवीं में पढ़ने वाले प्रेमी ने लगाई फांसी

नारायणपुर– जिले के ओरछा ब्लॉक से नाबालिग प्रेमी और अधेड़ प्रेमिका की खुदकुशी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, कि दानों ने फांसी लगाकार खुदकुशी कर ली है। लेकिन दोनों की लाश को जिसने भी देखी हैरान रह गया। दरअसल प्रेमी सातवी कक्षा का छात्र था, जबकि प्रेमिका एक अधेड़ उम्र की महिला थी।

जानकारी के मुताबिक ओरछा ब्लॉक के आमापारा स्थित छात्रावास में रहकर इलाके का एक छात्र 7वीं कक्षा में पढ़ता था। छात्रावास में एक अधेड़ उम्र की महिला भृत्य के तौर पर पदस्थ थी। यहां रहने के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया। हालांकि इस बात की जानकारी हॉस्टल प्रबंधन को नहीं थी, दोनों के बीच प्रेम संबंध का खुलासा हुआ तब हुआ, जब उन्होंने खुदकुशी कर ली। फिलहाल खुदकुशी के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

GiONews Team

Editor In Chief

2 thoughts on “अधेड़ प्रेमिका और सातवीं में पढ़ने वाले प्रेमी ने लगाई फांसी

  1. Thanks for discussing your ideas in this article. The other thing is that whenever a problem comes up with a laptop or computer motherboard, people should not go ahead and take risk of repairing the item themselves because if it is not done properly it can lead to irreparable damage to an entire laptop. It will always be safe just to approach any dealer of a laptop for that repair of its motherboard. They’ve got technicians who’ve an skills in dealing with notebook computer motherboard troubles and can have the right analysis and carry out repairs.

  2. Hi, Neat post. There is a problem together with your web site in internet explorer, could test this? IE nonetheless is the market leader and a large part of other folks will leave out your wonderful writing because of this problem.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *