अब इस जिले में कोरोना ने दी दस्तक..

जगदलपुर– बस्तर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। बस्तर कलेक्टर ने इसकी पुष्टि की है। 24 वर्षीय एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। जानकारी के मुताबिक जगदलपुर का ये छात्र राजस्थान के सीकर में रहकर पढ़ाई करता था। कोरोना के बढ़े संक्रमण के बीच कोचिंग बंद हो गयी तो 24 वर्षीय छात्र वापस दिल्ली के रास्ते जगदलपुर लौटा था। मामले की जानकारी देते हुए बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली ने बताया, कि एक छात्र बीते दिनों दिल्ली से जगदलपुर पहुँचा। वह राजस्थान के सीकर जिले में पढ़ाई कर रहा था। जिसे जगदलपुर के एक क्वारनटाइन सेंटर में रखा गया था।
CM ने ली बैठक

CM ने आज अपने निवास कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर प्रदेश में कोविड-19 संकट की वर्तमान स्थिति, संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उपायों, संक्रमित मरीजों के इलाज, क़वारेन्टीन आइसोलेशन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
Pretty section of content. I just stumbled upon your weblog and in accession capital to assert that I acquire actually enjoyed account your blog posts. Anyway I?ll be subscribing to your feeds and even I achievement you access consistently quickly.