अमरईया में जुआ खेल रहे 8 जुआरी गिरफ्तार, 2650 रु जब्त

बिलासपुर– गांव के अमरईया में जुआ खेल रहे 8 जुआरियो को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है, और उनके पास से 2650 रु जब्त कर कार्रवाई कर रही है।
मुखबिर से सूचना मिली कि निपनिया झलमला के बीच आम स्थान अमरईया में 10 -15 लोग कोरोनो वायरस रोकथाम हेतु जारी लाकडाउन का पालन न करते हुए एकत्रित होकर जुआ खेल रहे है, जिसे घेराबंदी कर 8 लोगो को पकड़ा, जिनसे नगदी 2650/- ताश की गड्डी , मोटर सायकिल जब्त कर आरोपीगण मनोज उर्फ पप्पू साहू पिता भागवत प्रसाद साहू उम्र 33 वर्ष साकिन झलमला , संतोष साहू पिता मालिकराम साहू उम्र 44 वर्ष साकिन झलमला, करीम खान पिता जुम्मन खान उम्र 21 वर्ष साकिन झलमला, भरतलाल सूर्यवंशी पिता सुरितराम सूर्यवंशी उम्र 40 वर्ष साकिन झलमला, रजा अली पिता शबाब अली उम्र 31 वर्ष साकिन झलमला, शेख अफजल पिता शेख अहमद उम्र 40 वर्ष साकिन झलमला, अश्वनी सूर्यवंशी पिता सुहाराम सूर्यवंशी उम्र 30 वर्ष साकिन झलमला, गुलजार अली पिता जोहर अली उम्र 45 वर्ष साकिन झलमला के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया तथा शासन द्वारा आदेश जारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188 भादवि के तहत पृथक से कार्यवाही की गई है।
sex doll with huge tits Do you mind if I quote a couple of your posts as long as I provide credit and sources back to your site? Many thanks
Sex Doll Forum