अमेरिका में भी सीएम भूपेश कोछत्तीसगढ़ का ध्यान..दिव्यांग छात्रा की चिट्ठी पर अफसरों को निराकरण के दिये निर्देश
रायपुर– भिलाई की बेटी अविका पाल ने सीएम भूपेश बघेल को एक मार्मिक पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। अविका पाल के इस पत्र पर सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल जिला कलेक्टर को निर्देश देते हुए यथा संभव मदद करने का निर्देश दिया है।
छात्रा ने एक चिट्ठी के जरिए अपनी व्यथा मुख्यमंत्री को बताई। जब तक यह चिट्ठी सीएम तक पहुंचती है, तब तक वे अफसरों के साथ अमेरिका की यात्रा पर रवाना हो चुके थे। लेकिन, अब अमेरिका पहुंचने के बाद जब उन्हें इस पत्र की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद समेत सभी संबंधित अफसरों को वहीं से निर्देश दिया कि बच्ची की पढ़ाई में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।
पढ़िए वह भावुक चिट्ठी
