आबकारी विभाग के वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, बाइक सवार दोनों युवकों की मौत

बिलासपुर– आबकारी विभाग के माजदा ने बाइक सवार दो युवकों ठोकर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया। सूचना पर सीपत पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच कर रही है।

सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कुकदा निवासी कुशल सूर्यवंशी और उसका दोस्त योगेश यादव ने बाइक से पारिवारिक काम से बलौदा गया था। वहां से रात करीब 7.30 बजे वापस घर जा रहे थे। दोनों कुकदा से पहले शनिचरी मोड़ के पास पहुंचे थे, इस बीच आबकारी विभाग के माजदा के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार दोनों युवकों को ठोकर मार दी। जिससे दोनों युवक बाइक सहित माजदा के सामने गिर गए, और माजदा दोनों युवकों को रौंदते हुए आगे निकल गया। हादसा से दोनों युवक को की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों भीड़ जुट गई। किसी ने पुलिस की डॉयल 112 को फोन कर सूचना दी। पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची, और जांच में जुट गई है।

GiONews Team

Editor In Chief

2 thoughts on “आबकारी विभाग के वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, बाइक सवार दोनों युवकों की मौत

  1. Undeniably imagine that that you stated. Your favorite reason appeared to be on the net the easiest factor to consider of. I say to you, I certainly get annoyed whilst folks think about concerns that they just don’t know about. You controlled to hit the nail upon the top and also defined out the entire thing without having side effect , other people can take a signal. Will likely be back to get more. Thank you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *