आम आदमी पार्टी ने शराब दुकान खोलने पर जताई नाराजगी..

आम आदमी पार्टी ने शराब दुकान खोलने पर जताई नाराजगी..

बिलासपुर– आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने और बिलासपुर जिलाध्यक्ष प्रथमेश ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर शराब दुकानें खोलने पर नाराजगी जाहिर की है, और उन्हें शराबबंदी के वादे की याद दिलाए है।

आम आदमी पार्टी बिलासपुर शराबबंदी के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखो अभियान भी शुरू करने जा रही है। आम आदमी पार्टी बिलासपुर जिला के सदस्य प्रदेश के सभी गरीब परिवारों की महिलाओं, बच्चों और बूढ़े मां बाप की तरफ से जिनके घर के पुरूष शराब का सेवन करते हैं।

आप ने मुख्यमंत्री से सादर अनुरोध करते हुए कहा हैं कि इन लोगों को भूखों मारने वाला आदेश वापस ले लीजिए, ऐसी मुश्किल घड़ी में जब कोई रोजगार नहीं है, आय हो नहीं रही है, आपकी सरकार द्वारा शराब दुकान खोलने से-

  1. घर की बची खुची जमा पूंजी है वो शराब में चली जाएगी।
  2. घर की महिलाएं जो रोजी मजदूरी और बड़े घरों में घरेलू काम करके घर चलाती थीं, वह भी अभी बन्द है और शुरु होने पर भी मात्र उसीका सहारा रहेगा।
  3. इस संकट में कोई ठेकेदार, फैक्ट्री मालिक, दानदाता जैसे लोग कुछ नगद सहायता कर रहे हैं वो सब शराब में चला जाएगा।
    4.सरकार की तरफ से जो थोड़ी बहुत सहायता बैंक खातों में आना प्रारंभ हुई है उसे भी शराब के लती शराब में उड़ा देंगे।
    परिवार के कमजोर लोगों के खाने पानी की जरूरत का पैसा शराब में चला जाएगा तो ये लोग भूखे मर जाएंगे।
    आपको हम आपके शराबबंदी के वादे की याद दिलाते हैं और मांग करते हैं कि प्रदेश में संपूर्ण शराबबंदी लागू करें।

GiONews Team

Editor In Chief

3 thoughts on “आम आदमी पार्टी ने शराब दुकान खोलने पर जताई नाराजगी..

  1. Sonra sitemiz, izleyiciyi memnun edecek olan kiss Porno Filmleri HD izlemek için Kusursuz Place’dir.
    Sahil’de seks, oral seks, ev yapımı porno, asyalı kahrolası, Halka’da seks açık
    yerler.

  2. Kamarada kaçamak yapan gençler erotik filmi izle.
    Şehir hayatlarından sıkılmış bir grup üniversiteli genç,
    internette tanışarak bir plan yaparlar. Bir tekne turuna çıkarak,
    özgürce sevişmek isteyen genç kızlar, Dünyanın her
    yerinden gelerek Amazon’da buluşurlar. Artık onlar için ateşli
    günler ve tansiyonu yüksek geceler başlamıştır.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *