आर्य समाज का ‘घर घर यज्ञ हर घर यज्ञ अभियान’

आर्य समाज का ‘घर घर यज्ञ हर घर यज्ञ अभियान’

तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- आर्य समाज सदैव से समाज के उन्नति एवं भलाई के लिए दृढ़संकल्पित रहा है। वेदों की ओर लौटो के ध्येय वाक्य के साथ समाज मे नैतिक मूल्यों तथा वैदिक संस्कारो को पुनः स्थापित करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है।

इसी तत्वाधान में सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के अहवान पर “लाखों घरों में एक साथ एक समय “
(घर घर यज्ञ हर घर यज्ञ) यज्ञ आयोजित किया है l इस वैश्विक कोरोना महामारी के दौर पर “कोरोना से युद्ध वातावरण करो शुद्ध ” उद्देश्य के साथ कंधा से कंधा मिलाते हुए माननीय श्रीमान ए. के.खन्ना जी (सहायक क्षेत्रीय निदेशक ) के मार्गदर्शन में डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवरीखुर्द तखतपुर में विद्यालय के छात्र, छात्राओं एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं के द्वारा लॉकडाउन के नियमो का पालन करते हुए अपने अपने घरों मे वैदिक हवन (यज्ञ) कर इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। छात्राओं द्वारा विशेष रुचि लेकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया गया।

इस अवसर में संस्था के प्राचार्य श्री राकेश कुट्टन जी ने सभी को साधुवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के नियमो का पालन करते हुए घर मे रहे सुरक्षित रहे।समय का सदुपयोग करते हुए अपने भविष्य को संवारे,सेहत को निखारने के लिए योग ध्यान के साथ साथ अपने कौशल विकास हेतु भी निरंतर प्रयासरत रहे। लॉकडाउन में भी बच्चों एवं पालको के द्वारा इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना तथा यज्ञ करना अपने आप में अभूतपूर्व है। इस आपातकालीन समय मे उनके द्वारा किया गया यह कार्य एक सकारात्मक सोच और वैदिक संस्कारों के प्रति उनके उत्तम रुझानों को प्रदर्शित करता है।इस अवसर में कार्यक्रम का संचालन संस्कृत शिक्षक हरीश तिवारी के द्वारा किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में दिव्यांशी गुप्ता, गौरव, हर्ष मिश्रा,पीयूष,मानसी,ओजस्वी कौशिक,उत्कर्ष गुप्ता,जानवी अनंत, ऋचा कौशिक,अनुराग शर्मा ,आशीष साहू,अभय कौशिक,निकिता कौशिक,खिलेस्वर यादव,दुष्यन्त देवांगन,ईशांत, नरेंन्द्र मानिकपुरी,पुष्पेंद्र साहू, आदित्य साहू,गंगोत्री दुबे,मयंक पोर्ते,प्रियांश पोर्तेु, अत्रेयन शर्मा,प्रिया कश्यप, आस्था तिवारी, सुभी तिवारी, साक्षी शर्मा,अनीश आदि बच्चों का विशेष योगदान रहा । उपरोक्त जानकारी संस्था के प्राचार्य राकेश कुट्टन के द्वारा दी गयी।

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *