आवश्यक वस्तु की जमाखोरी करने वाला गिरफ्तार.. 15 सिलेंडर और 400 लीटर कैरोसिन जब्त..

बिलासपुर– सिरगिट्टी पुलिस ने गणेश नगर चुचुहियापारा में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से 15 नग सिलेंडर और 400 लीटर मिट्टी तेल जप्त किया है और उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है।
लॉक डाउन के चलते जन उपयोगी वस्तुओं की दुकानें ही खुली है, और आवागमन न होने के कारण इन वस्तुओं की कमी है। ऐसे में शासन प्रशासन की पैनी नजर किन वस्तुओं पर बनी हुई है, कि कोई जमाखोरी या मुनाफाखोरी न कर सके। लेकिन मुनाफाखोर ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे।
एक ऐसे ही शख्स पर पुलिस ने कार्रवाई की है, सिरगिट्टी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, कि चुचुहियापारा गणेश नगर में रहने वाला अब्दुल गफ्फार अपने घर मे सिलेंडर और मिट्टीतेल की जमाखोरी कर रहा है, पुलिस की टीम ने उसके घर मे दबिश दी, और 15 नग सिलेंडर व 400 लीटर मिट्टीतेल जब्त किया, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 व भादवि की धारा 188 के तहत कार्रवाई कर रही है।