आशीष और आशुतोष के शानदार शतक से बिलासपुर की स्थिति मजबूत

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाने वाला सीनियर डिस्ट्रिक्ट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका अंतिम लीग मैच भिलाई के कल्याण कॉलेज में बिलासपुर बनाम महासमुंद के मध्य मैच खेला जा रहा है।

जिसमें पहले दिन महासमुंद को पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 126 रन पर आउट बनाकर आउट हो गई। जवाब में बिलासपुर ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 52 ओवर में 2 विकेट पर 138 रन बना लिए थे। आज सुबह बिलासपुर ने 138 रनों से आगे खेलना प्रारंभ किया। जिस पर बिलासपुर ने शानदार बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया जिसमें आशीष पांडे आशुतोष जाधव और इरफान की शानदार बल्लेबाजी रही बिलासपुर की पूरी टीम 133.5 ओवर में 531 रन बनाकर आउट हो गई।

बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रारंभिक बल्लेबाज आशीष पांडे ने शानदार शतक बनाते हुए 336 गेंदों में 164 रन बनाएं इसके अलावा आशुतोष जाधव भी अपना शतक पूरा किया और 154 गेंद में 109 रन बनाए वहीं मोहम्मद इरफान ने 73 अभ्युदय कांत सिंह ने 58 शुभम सिंह ठाकुर ने 45 रनों का योगदान दिया और परिवेश धर ने आतिशी पारी खेलते हुए मात्र 12 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। महासमुंद की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान शशांक चंद्राकर ने 5 विकेट धवल कुलश्रेष्ठ ने दो विकेट सुधांशु और तुषार चंद्राकर ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।बिलासपुर ने पहली पारी में 405 बढ़त बना ली।

इसके पश्चात महासमुंद ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 11 रन बना लिए थे जिसमें मनीष शर्मा 1 रन और कृतेश साहू 8 रनों पर खेल रहे हैं।

वही बिलासपुर के रेलवे के सेक्रसा मैदान में प्लेट कंबाइंड बनाम रायपुर के मध्य मैच खेला जा रहा है जिसमें रायपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट खोकर 261 रन बना लिए थे। और आज सुबह अपने 261 रनों से आगे खेलते हुए रायपुर की पूरी टीम 112.5 ओवर में 342 रन बनाकर आउट हो गई।

रायपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शुभम अग्रवाल ने 88 रन गगनदीप सिंह ने 52 रन मयंक वाढेर ने 40 रन का योगदान दिया। प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्रेयम सुंदरम ने चार विकेट आयुष सिंह ने तीन विकेट अकाश शर्मा दो विकेट और इम्तियाज खान ने एक व्यक्त किए। इसके पश्चात प्लेट कंबाइन ने अपनी पारी खेलना प्रारम्भ किया और फिर बारिश की वजह से मैच 3:00 बजे ही मैच बंद करना पड़ गया और तब तक प्लेट कंबाइंड ने 4 विकेट खोकर 30 ओवर में 90 रन बना लिए थे।

प्लेट कंबाइन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमित कुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 55 रनों का योगदान दिया इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाए और दिन का खेल खत्म होने तक सैयद नावेद अली 8 रन और जगपाल सिंह 11 रन पर खेल रहे हैं। रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए ओंकार वर्मा दो विकेट गगनदीप सिंह और शुभम अग्रवाल ने एक एक विकेट प्राप्त किए है। कल दिनांक 4 मार्च को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा।

मैच के दौरान स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई ,देवेंद्र सिंह आलोक श्रीवास्तव , सुशांत राय,महेंद्र गंगोत्री ,रितेश शुक्ला, ओपी यादव, आशीष शुक्ला ,दिलीप सिंह , रायपुर टीम के कोच जितेंद्र वेगड़ जितेंद्र टांग, प्ले कंबाइन के कोच शांतनु घोष, ट्रेनर राहुल पांडे ,फिजियो प्रशांत राजूल जाजोदिया , डॉ अशोक मेहता,राजेश शुक्ला , डॉक्टर आर डी पाठक, डॉक्टर वैभव उत्तलवार , कमल घोष, टीम के कोच भूपेंद्र पांडेय , अभिषेक सिंह,अपूर्व भंडारी,शब्बीर अली रिजवी, प्रह्लाद तोड़कर, अभिनव शर्मा, सय्यद जावेद,श्रीनू राव,और सोनल वैष्णव उपस्थित थे।

मैच के निर्णायक थे विशाल सिंघानिया और जी राज अमृतेश स्कोरर महेश दत्त मिश्रा ऑब्जर्वर शैलेश सैमुअल श सेलेक्टर टी साईं कुमार थे। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।

GiONews Team

Editor In Chief

3 thoughts on “आशीष और आशुतोष के शानदार शतक से बिलासपुर की स्थिति मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *