इंटर प्रेस क्रिकेट: यूथ इलेवन पहुंची फाइनल, स्टार इलेवन और टीम ब्रेकिंग को दी करारी मात
बिलासपुर– प्रेस क्लब द्वारा खेल परिसर मैदान में आयोजित इंटर प्रेस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच आज यूथ इलेवन और स्टार इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें यूथ इलेवन की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते स्टार इलेवन पर आसान सी जीत दर्ज कर ली। इसके तत्काल बाद दूसरा मैच यूथ इलेवन और टीम ब्रेकिंग के बीच खेला गया। जिसमें यूथ इलेवन ने टीम ब्रेकिंग को करारी शिकस्त देते हुए देते हुए 6 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

गौरतलब है, कि आज स्थानीय खेल परिसर मैदान में इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। इस कड़ी में आज उदघाटन मैच स्टार इलेवन और यूथ इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार इलेवन महज 59 रन निर्धारित 10 ओवर में बना पाई। गेंदबाजों ने स्टार इलेवन के बल्लेबाजों को जमने नही दिया, तो वही विकास चौबे ने अच्छी विकेट कीपिंग की।

जिसके जवाब में बल्लेबाजी के लिए कप्तान रवि त्रिपाठी और मनीष वर्मा सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे। रवि की अच्छी बल्लेबाजी के साथ विजय की ओर बढ़ रही टीम को अचानक उनके आउट होने पर झटका जरूर लगा। लेकिन उसके बाद बल्लेबाज के रूप में श्रीकांत प्रजापति ने कमान संभली। ताबड़तोड़ बल्लेबाज के चलते बड़ी आसानी से मैच को यूथ इलेवन ने जीत लिया। इस मैच के बाद दूसरे मैच में मुकाबला यूथ इलेवन का टीम ब्रेकिंग के साथ हुआ।

जिसमें यूथ इलेवन के वीरेंद्र के कुशल रणनीति में गेंदबाजों ने अहम जिम्मेदारी निभाई। जिसमे प्रमुख रूप से रवि त्रिपाठी, श्रीकांत प्रजापति, मुकेश मिश्रा, किशोर सिंह, अभिजीत पांडेय शामिल रहे। इसमे टीम ब्रेकिंग ने यूथ इलेवन के लिए 72 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे यूथ इलेवन महज 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इस मैच में श्रीकांत का बल्ला खूब चला। इस मैच के दौरान अंपायर के रूप में महेश मिश्रा, मुरली राव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही राजेश दुआ ने बेहतरीन कॉमेंट्री की।
शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से टीम ब्रेकिंग और स्टार इलेवन के बीच मैच होगा, और प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार 12 बजे से खेला जाएगा।
of course like your web site but you need to check the spelling on quite a few of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very troublesome to tell the truth nevertheless I?ll certainly come back again.
I think other site proprietors should take this website as an model, very clean and magnificent user friendly style and design, let alone the content. You are an expert in this topic!JJ’s Ducted Gas Heating Repairs and Installation 162 Mitchell Rd, Lilydale VIC 3140 0412 531 821
Thanks , I have recently been searching for information approximately this subject for a while and yours is the best I’ve found out till now. But, what in regards to the conclusion? Are you positive in regards to the supply?
I have been browsing online more than three hours today, yet I never found any interesting article like yours. It is pretty worth enough for me. Personally, if all webmasters and bloggers made good content as you did, the web will be a lot more useful than ever before.
Thanks for your useful post. Over time, I have been able to understand that the actual symptoms of mesothelioma are caused by this build up connected fluid between your lining of your lung and the upper body cavity. The condition may start in the chest vicinity and get distributed to other areas of the body. Other symptoms of pleural mesothelioma include losing weight, severe respiration trouble, a fever, difficulty eating, and puffiness of the face and neck areas. It must be noted that some people having the disease will not experience almost any serious signs or symptoms at all.
Fantastic site. Lots of helpful information here. I?m sending it to several pals ans additionally sharing in delicious. And of course, thanks in your sweat!
Nice read, I just passed this onto a colleague who was doing some research on that. And he just bought me lunch as I found it for him smile Thus let me rephrase that: Thanks for lunch!