इंसानियत: पार्षद को सड़क पर मिला 22 हजार का मोबाइल.. युवक का पता लगा वापस लौटाया..

तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- इंसानियत आज भी जिंदा है, तभी तो सडक पर गिरा हुआ 22 हजार रु का कीमती मोबाईल उसके वास्तविक धारक को मिल जाए, इसलिए पार्षद ने हरिभूमि कार्यालय में जमा कर दिया। वहीं जमा करने के कुछ मिनट बाद मोबाईल को वह व्यक्ति हासिल कर लिया।
जहां लोग कोई भी ऐसी वस्तु पा जाते है जो उनके उपयोग का है तो अपने पास रही रखना चाहते है लेकिन नगरपालिका तखतपुर के वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद मुकीम अंसारी किसी काम से आज सुबह अपने घर से बस स्टैण्ड की तरफ आ रहे थे तभी उन्हें पुराना बस स्टैण्ड के एक इलेक्ट्रानिक दुकान के सामने एक मोबाईल सेट मिला जिसकी कीमत लगभग 22 हजार रूपए है मिलते ही वह आसपास के लोगों से पूछने लगे जब कोई जानकारी हाथ नही लगी तो मुकीम अंसारी ने इस मोबाईल को तखतपुर पुराना बस स्टैण्ड स्थित हरिभूमि कार्यालय में जमा कर दिया और जमा करने के कुछ ही समय बाद मोबाईल धारक जब फोन किया तो उसे मोबाईल हरिभूमि कार्यालय में जमा होने की जानकारी दी गई। और यह मोबाईल जरहागांव निवासी मयूर पुष्कर लाल का था जो दवाई लेने के लिए जरहागांव से तखतपुर आया हुआ था जो कहीं पर गिर गया था इसके बाद वह अपना मोबाईल कार्यालय से ले गया।