इम्तियाज़ की घातक गेंदबाजी से सस्ते में निपटी कोरबा, बिलासपुर की स्थिति मजबूत
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाने वाला सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है l जिसका आज सेमीफाइनल मैच अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में बिलासपुर ब्लू बनाम कोरबा के मध्य खेला गया।
जिसमें बिलासपुर के कप्तान नावेद अली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और कोरबा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 191 रन बनाकर आउट हो गई।। जिसमें सुधांशु तिवारी ने 96 रन और सुयश चतुर्वेदी ने 55 रनों का योगदान दिए।

बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए इम्तियाज खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और नावेद अली, अमन सीहोते , अनुराग मिश्रा रणदीप सिंह चावला ने एक एक विकेट प्राप्त किए। इसके पश्चात बिलासपुर ब्लू ने अपनी बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक 36 ओवर में 2 विकेट खोकर 116 रन बना लिए थे। जिसमें अनुराग मिश्रा 65 और आदिल अहमद नाबाद खेल रहे है।

कोरबा की ओर गेंदबाजी करते हुए हरमेश खुटे और पवन कुमार सिंह ने एक एक विकेट प्राप्त किए है। और बिलासपुर ब्लू अभी कोरबा से 75 रन पीछे है और इनके 8 विकेट शेष बचे हुए है। दूसरा सेमीफाइनल रायपुर के आरडी सी ए ग्राउंड में खेला जा रहा है जांजगीर चांपा बनाम जसपुर के मध्य खेला जा रहा है। चांपा ने टॉस जीतकर पहले जसपुर को बल्लेबाजी करने दिया, और जशपुर ने 78.5 ओवर में 286 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद जांजगीर चांपा ने पहले दिन का खेल खतम होने तक 2 विकेट खोकर 10 ओवर में 19 रन बना लिए थे।
कल दिनांक सेमीफाइनल का दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।
I have been browsing online more than three hours today, yet I never found any interesting article like yours. It?s pretty worth enough for me. Personally, if all website owners and bloggers made good content as you did, the internet will be a lot more useful than ever before.
One thing is that often one of the most prevalent incentives for making use of your card is a cash-back as well as rebate offer. Generally, you’re going to get 1-5 back in various expenditures. Depending on the credit cards, you may get 1 returning on most buying, and 5 again on buying made at convenience stores, gas stations, grocery stores and ‘member merchants’.
Today, with the fast way of living that everyone leads, credit cards have a huge demand throughout the economy. Persons throughout every discipline are using credit card and people who not using the credit cards have made arrangements to apply for one. Thanks for revealing your ideas in credit cards.
You made some decent factors there. I regarded on the internet for the difficulty and located most individuals will go along with along with your website.
One important issue is that when you’re searching for a education loan you may find that you will need a cosigner. There are many conditions where this is true because you could find that you do not use a past credit score so the mortgage lender will require that you have someone cosign the financial loan for you. Great post.