“इलेक्टोरल बांड- चुनाव सुधार या घोटाला” विषय पर “एक संवाद” कार्यक्रम कल, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार नितिन सेठी होंगे मुख्य वक्ता
बिलासपुर– “इलेक्टोरल बांड चुनाव सुधार या घोटाला” विषय पर दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार नितिन सेठी का “एक संवाद” कार्यक्रम बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो गुरुवार 30 जनवरी शहीद दिवस के मौके पर दोपहर 2 बजे सीएमडी चौक के आईएमए भवन के प्रथम तल में होगी।
राजनीतिक दलों द्वारा लिए जाने वाले चुनावी चंदे को लेकर बिलासपुर प्रेस क्लब एक आयोजन कर रहा है, दिल्ली वरिष्ठ पत्रकार नितिन सेठी इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। नितिन सेठी पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रतिष्ठित प्रेम भाटिया अवार्ड से सम्मानित हैं, वे पूर्व में पर्यावरण और विज्ञान की पत्रिका डाउन टू अर्थ से जुड़े रहे, 2010 में उन्होंने पर्यावरण संपादक के रूप में टाइम्स ऑफ इंडिया को अपनी सेवाएं देना प्रारंभ किया, 2013-14 में हिंदू अखबार के साथ और बाद में बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ काम करते हुए वे इन्वेस्टिगेटिव एडिटर के रूप में सक्रिय रहे, कुछ समय उन्होंने स्क्रोल हॉफिंगटन पोस्ट वेबसाइट के लिए भी कार्य किया।
गौरतलब है, कि 2015 में चुनाव में काला धन का प्रयोग रोकने के नाम इलेक्टोरल बांड के तहत राजनीतिक दलों को चंदा दिए जाने का कानून की योजना बनाई गई थी, उस वक्त यह कहा गया था, कि ₹20000 से अधिक का कोई भी चुनावी चंदा पूरी तरह पारदर्शी रूप से अब राजनीतिक दलों को दिया जा सकेगा। हालांकि इस स्कीम में चंदा देने वाले का नाम गुप्त रखे जाने का प्रावधान है, अर्थात किसी राजनीतिक दल को किसी व्यक्ति या औद्योगिक समूह के चंदा दिया है, उसके बारे में जानकारी जनसामान्य के पास उपलब्ध नहीं होगी। इस कारण ही इस योजना का विरोध भी किया गया, विगत 5 वर्षों में राजनीतिक दलों को जो लगभग 6000 करोड़ का चंदा दिया गया। इस योजना में गड़बड़ियों की शिकायत मिली, जिस पर दिल्ली के वरिष्ठ खोजी पत्रकार नितिन सेठी ने अपनी टीम के साथ इस विषय में बहुत बड़ी बड़ी खबरें की है, जो कि देश की 6 भाषाओं में प्रकाशित हुई हैं। उनके संवाद से इस घोटाले के बारे में छत्तीसगढ़ की आम जनता को जानकारी हो, इस उद्देश्य से प्रेस क्लब द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रेस क्लब परिवार ने शहर के पत्रकारों और गणमान्य नागरिको से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
I saw your article well. You seem to enjoy baccarat online for some reason. We can help you enjoy more fun. Welcome anytime :-)