ई रिक्शा के टेंडर में मनमानी.. नियमों की अनदेखी का आरोप..

ई रिक्शा के टेंडर में मनमानी.. नियमों की अनदेखी का आरोप..

बिलासपुर– नगर पंचायत बोदरी में ई रिक्शा के हुए टेंडर के शिकायत को लेकर एक ठेकेदार ने कलेक्टर से शिकायत की है, नियमों की अनदेखी कर अपने चहेते ठेकेदार को काम देने की आशंका जताई है।

ठेकेदार का आरोप है, कि दिनांक 27.11.2021 टेंडर क्र . GEM / 2021 / B / 1709918 को ई – रिक्शा के लिए नगर पंचायत बोदरी में जेम पोर्टल द्वारा बीड आमंत्रित किया गया था । जिसमें उनकी फर्म आर . बी . ट्रेडर्स रायपुर ने भाग लिया था, जिसकी खुलने की तारीख 28 दिसम्बर 2021 थी । जब यह टेंडर खोला गया शाम 7 बजे कार्यालय बंद होने के बाद बिना किसी की उपस्थिति में ( अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं सी.एम.ओ. ) इंजिनियर द्वारा उस टेंडर को खोलकर उनकी फर्म आर . बी . ट्रेडर्स रायपुर को बिना किसी कारण के अपात्र कर दिया। जिसकी मौखिक सूचना इंजिनियर को दे चुके हैं, कि हमें कारण से अवगत करायें, परन्तु आज दिनांक तक हमारी फर्म का टेक्निकल बीड ओपन नहीं किया गया है। ठेकेदार ने आशंका जताई है, कि शासन के समस्त नियम एवं शर्तों को किनारे रखते हुए किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचानी की मंशा है ।
ठेकेदार के मुताबिक उनकी फर्म विगत कई वर्षों से निकाय में सामाग्री प्रदाय करते आ रही है । जिसका अनुभव एवं समस्त दस्तावेज भी है ।

GiONews Team

Editor In Chief