बिलासपुर– उसलापुर स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर को बीती रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया, और मंदिर की दान पेटी में रखे रु व चांदी का पायल लेकर भाग निकले, पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।

बीती रात उसलापुर के वार्ड नंबर 3 साईं नगर के गोपेश्वर महादेव मंदिर के दान पेटी को उठाकर मंदिर के पीछे तालाब के किनारे ले गए। दान पेटी को तोड़ा, और उसमें रखे दान के पैसे और मंदिर से चांदी की पायल समेत कुल 40 हजार की चोरी कर फरार हो गए।

सुबह जब मंदिर के पुजारी सोहन वैष्णव ने यह देखा। तो वह हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सकरी थाना को दी। सूचना पर सकरी थाना का स्टॉफ मौके पर पहुंचा। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला, कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। जिसमें चोरों की करतूत सामने आई। इस सीसीटीवी में दो चोर मंदिर में चोरी करते साफ देखे जा सकते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी कर रही है।

By GiONews Team

Editor In Chief

2 thought on “उसलापुर के गोपेश्वर महादेव मंदिर में चोरी.. सीसीटीवी में चोरों की हरकतें कैद..”
  1. The things i have seen in terms of computer system memory is that there are requirements such as SDRAM, DDR and the like, that must fit the specs of the mother board. If the personal computer’s motherboard is rather current while there are no operating-system issues, changing the memory literally takes under 1 hour. It’s on the list of easiest computer upgrade treatments one can visualize. Thanks for revealing your ideas.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *