मुंगेली– स्कूल में पढ़ा रही टीचर का चार युवकों ने अपहरण कर लिया, और बोलेरो में लेकर भाग गए। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को कुछ ही देर में धर दबोचा। बताया जा रहा है, कि गिरफ्तार हुआ एक आरोपी शिक्षिका से प्रेम करता है और शिक्षिका को शादी के लिए परेशान करता था। मामला भालूखोंदरा थाना क्षेत्र के लालपुर की है।
पुलिस के मुताबिक सूर्या अनंत, रमेश कुर्रे के साथ 2 अन्य युवकों ने शिक्षिका रंजना रात्रे को अगवा कर लिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर पड़ोसी जिला के पुलिस को भी सूचना दी। इससे पहले कि अपहरणकर्ता प्रदेश की सीमा पार कर पाते पुलिस ने आरोपियों को कवर्धा जिले के बोड़ला में धरदबोचा, और आरोपियों के चंगुल से सकुशल शिक्षिका रंजना को छुड़ा लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपी फरार हैं।
मोबाइल लोकेशन से पकड़ाए आरोपी
अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी इलाकों में नाकेबंदी कर दी. पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली. महिला शिक्षिका का मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की गई. लोकेशन से पता चला कि अपहरणकर्ता और महिला कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना इलाके के आसपास ही है. ये जानकारी कबीरधाम जिले के एसडीओपी और बोड़ला थाना प्रभारी को दी गई. इसके बाद कबीरधाम जिले के 112 की टीम की मदद से अपहृत महिला टीचर को अपहरणकर्ताओं से चंकुल से छुड़ाने में पुलिस कामयाब रही. दो आरोपियों रमेश कुर्रे और सूर्या अनन्त को हिरासत में लिया गया. वहीं दो आरोपी भागने में सफल हो गए जिनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों और युवती को लालपुर पुलिस लेकर वापस मुंगेली आ गई।
एकतरफा प्रेम बनी वजह
पूरा घटनाक्रम किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं था. पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी रमेश कुर्रे इस युवती से एकतरफा प्रेम करता था और उससे शादी भी करना चाहता था. आरोपी एक दो बार रास्ता रोककर युवती को अपनी मंशा जता चुका था. युवती द्वारा लगातार मना करने पर रमेश कुर्रे और सूर्या अनंत ने अपने 2साथियों के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई थी. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।