एक्शन में एसपी.. 2 साल से एक ही थाने में जमे पुलिस वालों का होगा तबादला..

बिलासपुर– एक ही थानों में वर्षों से जमे पुलिस वालों को अब दूसरी जगह सेवाएं देनी होगी, इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने नया प्रयोग करते हुए एक आदेश जारी किया है।
देखिए आदेश

इन आदेश के तहत एक ही थाने में दो साल या अधिक समय तक जमे रहने वाले सिपाही से ले कर एएसआई तक से पुलिस अधीक्षक ने उनके ट्रांसफर के लिए आवेदन मंगाए हैं, और आवेदन के साथ पाँच विकल्प जहाँ वो पोस्टिंग चाहते हैं, प्राथमिकता के आधार पर भरने की व्यवस्था दी है, साथ ही वे पुलिस वाले भी आवेदन कर सकेंगे, जो पिछले 10 वर्षों की पदस्थापना के दौरान कई बार पोस्टिंग पा कर एक ही थाने में पाँच वर्ष का टाइम काट चुके हैं, पर आवेदन में इस बात का ध्यान रखने के स्प्ष्ट आदेश पुलिस अधीक्षक ने जरूर दिए हैं, कि पुलिसकर्मी अपने गृहक्षेत्र के थानों में पदस्थापना के लिये आवेदन नही कर सकेंगे, साथ ही यह आदेश उन थानों के लिए भी बाध्यकारी होगा, जहां वो पिछले दस वर्षों के दौरान रह चुके हैं, उन थानों में भी पदस्थापना के लिए आवेदन नही कर सकते। हालांकि कोई जरूरी काम या तकलीफ होने पर राहत देते हुए पुलिस अधीक्षक ने ट्रांसफ़र चाहने के कारणों का उल्लेख करते हुए आवेदन करने का विकल्प भी दिया हुआ है।
यह कवायद इसलिए की जा रही है, क्योंकि जिले के कई पुलिसकर्मियों की तैनाती दो से चार थानों तक ही रही है, जब भी तबादला आदेश जारी होता है, तब ये एक से दूसरे थाने जाकर औपचारिकता पूरी कर लेते हैं, और कुछ दिनों बाद फिर से इनकी तैनाती उसी थाने में हो जाती है । एसपी के नए आदेश के बाद मनचाहा थाने की चाह रखने वाले पुलिसकर्मी ऐसा नहीं कर सकेंगे, उन्हें नए थाने में काम करना होगा, साथ ही कामकाज में कसावट आएगी।
इसके लिए देने आवेदन सात मई तक का समय पुलिसकर्मियों को दिया गया हैं। पुलिसकर्मी अपने थाना प्रभारी से आवेदन अग्रेषित करा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा कर सकते हैं।