रायपुर– कांग्रेस प्रत्याशी एजाज ढेबर रायपुर नगर निगम के नए मेयर चुने गए हैं। उन्होंने बीजेपी के मृत्युंजय दुबे को हराया, कांग्रेस के एजाज ढेबर को 41 वोट, जबकि मृत्युजंय दुबे को 29 वोट मिले।
बता दें, कि रायपुर में कांग्रेस का मेयर और सभापति बनना तय माना जा रहा था। वहीं, पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद हुए चुनाव में मेयर पद में कांग्रेस की जीत हुई। कांग्रेस के एजाज ढेबर ने निर्दलीय पार्षदों का समर्थन जुटाने अहम रोल निभाई थी। जिसके चलते उनकी कांग्रेस ने मेयर प्रत्याशी के लिए उनका नाम फाइनल किया। वहीं सीएम भूपेश बघेल के गुड बुक में शामिल पूर्व महापौर प्रमोद दुबे को निगम सभापति प्रत्याशी बनाया है। महापौर के नतीजे आने के बाद अब कुछ ही देर में निगम सभापति के विजयी प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो जाएगा।
Hey, thanks for the blog article.Really looking forward to read more. Fantastic.