कोटा– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ के 52वें प्रदेश अधिवेशन दुर्ग के प्रथम दिन उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात् मुंगेली जिला से आए कार्यकर्ता संजय साहू का हृदयाघात होने के कारण स्वर्गवास हो गया। संगठन ने तत्काल निर्णय लेते हुए ध्वज अवतरण करके अधिवेशन स्थगित किया ।
यह निर्णय विद्यार्थी परिषद मे एक छोटे से कार्यकर्ता के महत्व को दर्शाता है, हमे गर्व है हम ऐसे संगठन के साथ जुड़े हैं। इस दुख की घड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई कोटा के द्वारा आज 5 जनवरी 2020 के शाम को शोक सभा रखा गया था। इस शोक सभा में बिलासपुर विभाग संयोजक अमन कुमार अग्रहरि, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देव किशन साहू, पेंड्रा जिला मीडिया प्रमुख रोहित साहू एवं इकाई कोटा के नगर उपाध्यक्ष मनीष गंधर्व, कामता साहू एवं नगर मंत्री वासुदेव सिंह ठाकुर एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे|