एमपी पॉलिटिक्स.. कांग्रेस के 6 विधायकों का इस्तीफा मंजूर
भोपाल– मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कांग्रेस के 6 विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, कि इन विधायकों का आचरण अयोग्य पाया गया है, जिसके बाद यह इनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। इन विधायकों ने वीडियो जारी कर इस्तीफा देने की बात कही थी।

मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने बताया, कि तुलसी सिलावट, प्रद्युमन सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, गोविंद सिंह राजपूत, प्रभुराम चौधरी औऱ इमरती देवी का इस्तीफा मंजूर किया गया है। ये सभी 6 विधायक कमलनाथ सरकार में मंत्री थे, जो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं, ये भी सिंधिया समर्थक विधायकों के साथ ही बेंगलुरू में ठहरे हुए हैं।
इस बीच सीएम कमलनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बेंगलुरु से विधायकों को वापस भोपाल लाए जाने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने विधायकों के लिए व्हिप जारी कर कहा है, कि विधायकों को नियमों का पालन करना होगा, जो विधायक व्हिप का पालन नहीं करेगा उस पर नियम अनुसार कार्रवाई होगी। साथ ही कहा है कि साल का पहला सत्र है, पहले राज्यपाल का अभिभाषण होने दें, उसके बाद हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं।