ऑनलाइन शराब ऑर्डर के नाम पर फ्रॉड सक्रिय.. पुलिस विभाग ने जारी की एडवायजरी

ऑनलाइन शराब ऑर्डर के नाम पर  फ्रॉड सक्रिय.. पुलिस विभाग ने जारी की एडवायजरी

रायपुर– अगर आपको शराब का शौक है, और फेसबुक पर घर बैठे शराब ऑर्डर करने वाला पोस्ट देखकर पैग लगाने के मूड में हैं, तो सम्हल जाइये, क्योंकि शराब की होम डिलीवरी के नाम पर फ्रॉड सक्रिय हैं।

लॉकडाउन के चलते सरकार ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान सरकार ने शराब की दुकानों को भी बंद रखने को कहा है। वहीें, दूसरी ओर लॉक डाउन के दौरान सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शराब डिलीवरी किए जाने के संंबंध में पोस्ट किए जा रहे हैं। ऐसे भ्रामक पोस्ट को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने एडवाजरी जारी की है।

पुलिस विभाग के सायबर क्राइम सेल की ओर से जारी एडवायजरी में कहा गया है, कि फेसबुक पर ऑनलाइन शराब सप्लाई करने के माध्यम से ठगी की शिकायतें मिल रही है। इसलिए ऐसे पोस्ट करने वालों से दूर रहें। कुछ लोग हालात का फायदा उठाकर लोगों से ऑनलाइन पेमेंट करवा रहे हैं और कुछ भी चीजें डिलीवरी नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों और भ्रामक पोस्ट से दूर रहें, वरना आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शराब डिलीवरी किए जाने को लेकर पोस्ट किए गए थे, जिसके झांसे में आकर कई लोगों ने पेमेंट भी कर दिया। लेकिन कुछ भी हाथ नहीं आया और पैसे भी गंवा बैठे।

GiONews Team

Editor In Chief

19 thoughts on “ऑनलाइन शराब ऑर्डर के नाम पर फ्रॉड सक्रिय.. पुलिस विभाग ने जारी की एडवायजरी

  1. Okay, that s good to know and I guess, too I know the studies say that we needed these individualized approach, but we don t really yet have the tools to do that, unless a woman is at very high risk for breast cancer because of an abnormal BRCA1 or BRCA2 gene, family history, personal history, or other things that would put her at very high risk for breast cancer buy doxycycline amazon

  2. ophthacare does olmesartan hctz cause weight gain Despite his initial success, Taft continued to struggle with his weight and weighed 354 pounds when he was inaugurated as president in 1909 clomid side effects for men How endometriosis is treated will depend on the extent of the disease, the age of the patient and on whether fertility preservation is of concern

  3. The cells were grown in a standard phenol red free DMEM F12 1 1 medium 21041 025, Gibco, Naerum, Denmark supplied with 1 heat inactivated FBS 10270 106, Gibco, 6 ng ml insulin I6634, Sigma, St Louis, MO, USA and 2 accutane pill

  4. For example, if people continue to drink large amounts of alcohol or if a drug causing fatty liver is not stopped, repeated liver injury may eventually lead to cirrhosis Cirrhosis of the Liver Cirrhosis is the widespread distortion of the liver s internal structure that occurs when a large amount of normal liver tissue is permanently replaced with nonfunctioning scar tissue overnight cialis delivery Among patients with ER tumors, no effect modification was found between ever use of AIs and WHR category change all adjusted P interactions 0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *