ऑपरेशन घर वापसी: श्रमिकों के खान-पान की व्यवस्था शहर की सामाजिक संस्थाओं ने उठाई

बिलासपुर– बिलासपुर में मजदूरों को लेकर आज पहली ट्रेन पहुंची है, जिसके खाने पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी शहर की संस्थाओं ने ली है। इसी तरह हर रोज़ अब ट्रेन आएगी।
इसी कड़ी में आज 11 मई की ट्रेन को सेवा एक नई पहल ने दिया, 12 मई 13 मई धन गुरु नानक गुरुद्वारा और 15 मई की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने ली है।इस दौरान 80,000 पानी पाउच की व्यवस्था मारवाड़ी युवा मंच दे रहा है। इस तरह से शहर की सामाजिक संस्थाओं ने घर वापस लौट रहे श्रमिकों की मदद करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है।