औचक निरीक्षण पर निकले आईजी.. लापरवाह जवानों को किया लाइन अटैच

बिलासपुर– रविवार की देर शाम बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा शहर में लॉकडॉउन ड्यूटी का औचक निरीक्षण करने के लिए निकले, इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने के चलते उन्होंने 4 पुलिस जवानों को लाइन अटैच कर दिया है।
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन का निरीक्षण करने आईजी दीपांशु काबरा आज शाम शहर में निकले, इस दौरान शास्त्री चौक में तैनात दो जवान और गांधी चौक में ड्यूटी कर रहे दो पुलसिकर्मियों को कार्य मे लापरवाही बरतते पाए जाने पर आईजी ने लाइन अटैच कर दिया, जिसमें ट्रैफिक थाने से दो और कोतवाली थाने से दो पुलिस जवान शामिल हैं।