बिलासपुर– कलेक्ट्रेट के सामने स्थित गोल केंटीन का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सामान व नकद पर कर दिये, घटना की जानकारी पर कैंटीन संचालक ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज की, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इंद्रसेन नगर 27 खोली में रहने वाले राकेश सिंह की कलेक्ट्रेट के सामने गोल केंटीन है। लॉकडाउन के चलते वह बीते 19 मार्च से बंद है। आज सुबह संचालक को पता चला, कि उसके दुकान का ताला टूटा हुआ है। राकेश दुकान पहुंचा, तो पीछे की तरफ से अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के भीतर रखे सभी सामानों को बिखेर दिया था, और दो नग सिलेंडर, इंडक्शन, कुकर, मिक्सी, पान मसाला समेत नकद करीब 8 हजार समेत सामान पार कर दिया था। संचालक ने सिविल लाइन थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज की है, पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।