कांग्रेसी नेता ने बजट को बताया छत्तीसगढ़ के 20 साल का सर्वेश्रेष्ठ बजट

बिलासपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में बजट पेश किया, जिसे लेकर अब नेताओ की प्रतिक्रिया आने लगी है, इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता राघवेंद्र सिंह ने बजट को राज्य बनने के बाद अब तक का सबसे बेहतरीन बजट बताया है।

राघवेंद्र सिंह ने कहा, कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो बजट पेश किया है, उसमें सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। ये बजट छ्त्तीसगढ़िया का छ्त्तीसगढ़ीयो के लिये है। हर क्षेत्र को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है। इस बजट में किसानों के धान के अंतर राशि के लिये राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 5100 करोड़ रु बजट में देना, ये प्रदर्शित करता है, कि भूपेश सरकार किसानों के लिये तत्पर और किसान हितैषी सरकार है, साथ ही पूरे प्रदेश के शिक्षकों का संविलियन करना ऐतिहाशिक कदम है।युवाओ के रोजगार के लिये प्रोत्साहन करना साथ ही महिलाओं के लिये महिला सुरक्षा को ध्यान में रखना सरकार के दूरदर्शी सोच व्यक्त करता है।इसी प्रकार स्वास्थ्य सुविधा हेतु विशेष राशि स्वास्थ्य विभाग को देकर खूबचंद बघेल योजना अंतर्गत इलाज में सुविधा देने का बजट अति प्रशसनीय कार्य है।साथ ही हमारे छ्त्तीसगढ़ के पहचान हेतु राम गमन हेतु 10करोड़ बजट देना अति प्रसन्नता का विषय है। इसके अलावा राज्य के उद्योगों को बढ़ावा देने, राज्य में सड़कों का जाल बिछाने,राज्य में पानी की समुचित व्यवस्था करने, राज्य में अपराध कम करने 5 नए थाने और 10 नए चौकी खोलने का कदम प्रशसनीय है। साथ ही हमारी संस्कृति को सहेजने संवरने का कार्य भी मुख्यमंत्री ने इस बजट में किया है।हर वर्ष युवा महोत्सव,आदिवासी महोत्सव तथा छ्त्तीसगढ़ी व्यंजनों को पूरे देश विदेश में पहचान दिलाने का कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बजट में किया है।
राघवेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसा बजट राज्य बनने के 20साल में पहली बार मुख्यमंत्री के द्वारा लाया गया है जो राज्य के लोगो के लिये खुशहाली वाला बजट तथा आगामी समय में राज्य के विकास हेतु मील का पत्थर साबित होगा।

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *