काव्य भारती का मनीष दत्त सम्मान समारोह व संगीत प्रतियोगिता 2 को
बिलासपुर– काव्य भारती द्वारा 2 फरवरी को मनीष दत्त सम्मान समारोह एवं संगीत प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। संस्था के संस्थापक मनीष दत्त के शिष्य व जाने-माने बॉलीवुड संगीतकार अर्नब चटर्जी और डॉ.अजय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बिलासपुर प्रेस क्लब मे कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी।
संगीतकार अर्नब चटर्जी ने बताया, कि मनीष दत्त ने देश के महान कवियों की 2000 रचनाओं को संगीतबद्ध किया है, और उनके सैकड़ों शिष्यों ने देश-विदेश मेंअच्छा मुकाम हासिल किया है। दत्त को बहुत पहले ही पद्मश्री और पद्म विभूषण जैसा सम्मान मिल जाना चाहिए था, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। इसलिए हम शिष्य उनके सम्मान में यह आयोजन कर रहे हैं । उन्होंने बताया, कि पहला मनीष दत्त सम्मान समारोह वर्ष 2016 मे रखा गया था। जिसमें संगीतकार विनोद श्रीवास्तव एवं कवि डॉ. विजय सिन्हा सम्मानित किए गए थे । यह दूसरा आयोजन है, इस बार डॉ. सपना चक्रवर्ती, डॉ. सुप्रिया भारतीयन, डॉ. आयना घोष चटर्जी, अखिलेश पांडे, सविता कछवाहा एवं चन्दना चौधरी को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह 2 फरवरी को शाम 6 बजे इंदिरा विहार स्थित प्रियदर्शनी हाल में रखा गया है। इस कार्यक्रम के पहले दोपहर 2 बजे से काव्य भारती संगीत प्रतियोगिता होगी। जिसमें प्रतिभागी, काव्य भारती द्वारा ही तैयार किए गए संगीत पर आधारित गीतों की प्रस्तुति देंगे।
डॉ. अजय श्रीवास्तव ने बताया, कि शांति निकेतन विद्या पीठ की तर्ज पर काव्य भारती विद्यापीठ की स्थापना का भी मनीष दत्त के शिष्यों ने फैसला लिया है। इस दिशा में शीघ्र ही एक मसौदा तैयार कर राज्य शासन को सौंपा जाएगा, ताकि बिलासपुर के किसी विश्वविद्यालय में पीठ की स्थापना हो सके। मनीष दत्त सम्मान समारोह में हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एनडी तिगाला, प्रियदर्शनी कला मंदिर के अध्यक्ष ए के सक्सेना, महापौर रामशरण यादव, जन स्वास्थ्य सहयोग केंद्र, गनियारी के चिकित्सक अतिथियों के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
It’s too bad to check your article late. I wonder what it would be if we met a little faster. I want to exchange a little more, but please visit my site safetoto and leave a message!!