केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत

रायपुर– केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान अमित शाह मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक में शामिल होंगे। बैठक पूर्वान्ह 11.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चलेगी और इसके बाद सीएम भूपेश बघेल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को बैठक के बारे में जानकारी देंगे। बैठक में नक्सली समस्या सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके बाद अमित शाह भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे।

बता दें कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ सहित उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अध्यक्षता में आज नया रायपुर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में मध्य क्षेत्रीय परिषद में छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, मुख्य सचिव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी शामिल होंगे।

मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन केन्द्र सरकार और परिषद में शामिल राज्यों के समन्वय से इन राज्यों में संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ अन्तर्राज्यीय समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय सलाहकार मंच के रूप में किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्य क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष हैं, इसलिए यह बैठक छत्तीसगढ़ में आयोजित की जा रही है। क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों के मुख्यमंत्री को रोटेशन में परिषद का उपाध्यक्ष बनाया जाता है, जिनका कार्यकाल एक वर्ष का होता है।

GiONews Team

Editor In Chief

7 thoughts on “केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत

  1. I think this is one of the most important info for me. And i am glad reading your article. But wanna remark on few general things, The site style is ideal, the articles is really nice : D. Good job, cheers

  2. I have realized that car insurance organizations know the cars which are vulnerable to accidents as well as other risks. Additionally , they know what kind of cars are prone to higher risk as well as higher risk they may have the higher the actual premium amount. Understanding the straightforward basics regarding car insurance will allow you to choose the right types of insurance policy that will take care of your needs in case you become involved in an accident. Appreciate your sharing the ideas with your blog.

  3. What?s Happening i’m new to this, I stumbled upon this I have found It absolutely helpful and it has aided me out loads. I hope to contribute & help other users like its helped me. Good job.

  4. Wow, incredible blog format! How long have you ever been running a blog for? you made running a blog glance easy. The whole look of your website is magnificent, let alone the content!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *