कोटा जनपद में भाजपा का कब्जा
कोटा– जनपद पंचायत कोटा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अपने पार्टी से बैठाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मतगणना के बाद परिणाम मिलने के बाद सही रणनीति प्रारंभ कर दिया था जैसे ही मतगणना हुई और भाजपा के नेताओं को जानकारी लग गई कि जनपद पंचायत कोटा के 25 जनपद सदस्य वाले क्षेत्र में भाजपा समर्थित 19 जनपद सदस्य चुनाव जीतकर आ गए हैं ।

उसी दिन से वह रणनीति तैयार करना शुरू कर दिए थे जैसे ही परिणाम मिला उसके बाद सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को लेकर भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता इन्हें तीर्थाटन और सर सपाटे पर लेकर चले गए थे और जैसे ही आज 13 फरवरी को जनपद सभाकक्ष में चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई सभी जनपद सदस्य भाजपा के नेता कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में जनपद सभा कक्ष में पहुंचे सभी जनपद सदस्य सभाकक्ष में पहुंचने के समय उनके चेहरे से स्पष्ट दिख रहा था कि भाजपा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निश्चित रूप से बनेगा निर्वाचन आयोग की ओर से 13 फरवरी को अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी जिसके तहत अधिकारी कोटा के द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया जिसमें दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक अध्यक्ष के लिए नामांकन स्कूटनी नाम वापसी मतदान व मतगणना तथा दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक उपाध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया के लिए समय निर्धारित किया गया था जब नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।

भाजपा की ओर से जनपद अध्यक्ष के लिए मनोहर राज ने अपना नामांकन दाखिल किया तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने तरफ से धनसिंह पैकरा को अधिकृत प्रत्याशी के रूप में उतारा था किंतु इतना बात तय है कि अध्यक्ष के लिए भाजपा के पास 19 जनपद सदस्य की संख्या है जो चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त है आज सुबह से ही जनपद सभाकक्ष में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा था वहीं आसपास के सभी लोग भी वहां पर चुनावी खबर जानने के लिए डटे हुए थे सुबह से ही वहां पर माहौल मेले जैसा हो गया था।
वही पुलिस के द्वारा भी बाहर बैरिकेडिंग की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके लेकिन स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि भाजपा आसानी से यह चुनाव जीत लेगी और कोई विपरीत परिस्थिति निर्मित नहीं होगी आख़िर कार चुनावी प्रक्रिया ख़त्म होकर रिज़ल्ट पक्ष में भाजपा से मनोहर राज को जनपद अध्यक्ष चुन लिया गया वही उपाध्यक्ष पद के लिए सुमंत जायसवाल को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाया गया।