हॉटस्पॉट कटघोरा और कोरबा में कलेक्टर एसपी का फ्लैग मार्च.. देखिये वीडियो

बिलासपुर– कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर रखते हुए बुधवार शाम कोरबा में कलेक्टर किरण कौशल और पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने..तो कटघोरा में आईपीएस उदय किरण के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च में पुलिस के लगभग 350 अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की टीम फोर व्हीलर के साथ ही बाइक और पैदल भी थी, जिन्होंने शहर के मुख्य चौक चौराहों से ले कर मुख्य मार्गो में होते हुए सकरी गली मोहल्लों में भी सायरन बजाते हुए बाइक के साथ ही पैदल मार्च किया गया, और जनता को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने का संदेश जनता को दिया गया।
विदित हो कि धारा 144 लागू होने के बाद कोरबा जिले की सारी सीमाओं को सील कर दिया गया हैं, और जनता से अनावश्यक रूप से नही निकलने की गुजारिश करने के साथ ही साथ उल्लंघन करने वालो पर कार्य वाही भी की जा रही हैं। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पे सबसे अधिक 69 एफआईआर राज्य में कोरबा जिले में ही दर्ज किए गए है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया, कि अनावश्यक रूप से घूमने वालो पे तो हमारे द्वारा कार्यवाही तो की ही जा रही थी पर अब साथ ही साथ राज्य शासन के निर्देशों के तहत बिना मास्क घूमने वालो पे भी एफआईआर की जा रही हैं। बिना मास्क के घूमने पर एक ही दिन में कोरबा में 15 लोगो के ऊपर जुर्म दर्ज किया गया।इसके साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स में भी भ्रामक खबर और न्यूज़ पोस्ट करने वालो पे भी जुर्म दर्ज किया जा रहा हैं।
जनता को जागरूक कर घर मे रहने के लिए प्रेरित करने और असमाजिक तत्वों के मंसूबो पे पानी फेरने के लिए कोरबा और कटघोरा में दोनों जगह अलग अलग फ्लैग मार्च निकाला गया। कोरबा में कलेक्टर किरण कौशल और पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के नेतृत्व में तो 350 अधिकारियों जवानों ने तो कटघोरा में अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस उदय किरण के नेतृत्व में 150 जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
Everything about medicine. Read information now.
viagra without a doctor prescription usa
Read information now. Commonly Used Drugs Charts.
I¦ve been exploring for a little for any high-quality articles or weblog posts on this sort of house . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this web site. Reading this information So i am satisfied to convey that I’ve a very good uncanny feeling I came upon just what I needed. I so much definitely will make certain to don¦t disregard this website and give it a glance regularly.
propecia buy https://propecia.cheap/# – cost of cheap propecia without a prescription
Very interesting info !Perfect just what I was searching for! “I live in company with a body, a silent companion, exacting and eternal.” by Eugene Delacroix.