कोरबा ने 65 रनों से जीता मैच, अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाने वाला अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका पहला लीग मैच भिलाई के कल्याण कॉलेज में बिलासपुर बनाम कोरबा के मध्य खेला गया।

जिसमें कल दिनांक 24 जनवरी को बिलासपुर ने दूसरे दिन का खेल खतम होने पर एक विकेट खोकर 33 रन बना लिए थे। और आज दिनांक 25 जनवरी के सुबह बिलासपुर ने 181 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 33 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 115 रन बनाकर आउट हो गई। बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विवेक यादव ने 25 रन और रिषभ ध्रुव ने 19 रनों का योगदान दिया। कोरबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने 5 विकेट और सुयश ने 4 विकेट प्राप्त किए। इस प्रकार कोरबा ने यह मैच 65 रनों से जीत दर्ज की।

कोरबा ने मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए। बिलासपुर का अगला मैच दल्लिराजहरा में प्लेट कंबाइड के मध्य 27 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं स्थानीय बिलासपुर के रेलवे सेकर्सा मैदान में रायपुर बनाम दुर्ग के मध्य मैच खेला गया। जिसमें कल दुर्ग ने दूसरे दिन का खेल खतम होने पर 3 विकेट खोकर 42 रन बना लिए। और आज अंतिम दिन के सुबह दुर्ग ने 42 रनों से आगे खेलना शुरू की और पूरी टीम मात्र आज के दिन 44 रन ही जोड़ पाई और 86 रन पर पूरी टीम आउट हो गई।

दुर्ग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान राजा साहिल 28 और आदित्य यादव ने 22 रनों का योगदान दिए। रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए वरुण सिंह ने 4 विकेट तरुण नायक 3 विकेट और कृपा शंकर तिवारी ने 2 विकेट प्राप्त किए। इस तरह रायपुर ने यह मैच 91 रनों से जीत दर्ज की। रायपुर को इस जीत के साथ 6 अंक प्राप्त हुआ। रायपुर का अगला मैच 27 जनवरी को रेलवे सेकरसा मैदान में सरगुजा के मध्य खेलने उतरेगी।

अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल देवेंद्र सिंह सुशांत राय आलोक श्रीवास्तव अनुराग बाजपाई आशीष शुक्ला महेंद्र गंगोत्री रितेश शुक्ला आशीष शुक्ला दिलीप सिंह राजेश शुक्ला कमल घोष भूपेंद्र पांडेय शब्बीर अली रिजवी महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव उपस्थित थे। मैच के निर्णायक थे मानस बेहूरा जी राज अमृतेष स्कोरर महेश दत्त मिश्रा आब्जर्वर शैलेश सैमुअल सेलेक्टर रितेश शुक्ला थे। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के दिया गया।

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *