Video: नर्सिंग स्टॉफ के डिस्चार्ज होने पर एम्स में गूंजी तालियां.. सीएम ने कहा- योद्धा हो आप..

रायपुर– एम्स का संक्रमित कोरोना वॉरियर्स आज स्वस्थ हो गया, उसे एम्स से डिस्चार्ज किया गया, कोरोना योद्धा के डिस्चार्ज होने पर एम्स के मेडिकल स्टॉफ ने ताली बजाकर उसका स्वागत किया।
कोरोना संक्रमित एम्स का नर्सिंग ऑफिसर आज स्वस्थ हो गया, उसका दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के पर उसे डिस्चार्ज किया गया। कोरोना वॉरियर्स के डिस्चार्ज होने से एम्स का स्टॉफ काफी खुश नजर आया, और सबने उसका ताली बजाकर स्वागत किया, कोरोना योद्धा ने भी सबका अभिवादन कर धन्यवाद दिया।
सीएम ने किया ट्वीट
वही सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर कहा- योद्धा हो आप। आपकी हिम्मत हमको हौसला देती है। सलाम है आपको।

बता दें कि नर्सिंग ऑफिसर कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के दौरान कोरोना की चपेट में आये थे। आज दो कोरोना मरीज स्वस्थ हुए।
छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 59 कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें से 38 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्हें होम आइसोलेशन पर रहने को कहा गया है. वहीं एम्स अस्पताल में अभी 21 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज जारी है.
अब तक प्रदेश में मिले कोरोना के मामले
प्रदेश भर में मिले 59 कोरोना पॉजिटिव में से सबसे अधिक कोरबा जिले में 28 मरीज मिले है। इसके अलावा दुर्ग में 10, रायपुर में 7, कवर्धा में 6, सूरजपुर में 6, बिलासपुर में 1, राजनांदगांव में 1 मरीज पाए गए हैं।

Thanks for your post. I also feel that laptop computers have gotten more and more popular nowadays, and now are sometimes the only kind of computer employed in a household. The reason being at the same time they are becoming more and more cost-effective, their processing power is growing to the point where they may be as powerful as personal computers out of just a few in years past.