कोरोना अपडेट, प्रदेश में 21 मरीज, 377 सैम्पलों की जांच, 67927 होम क्वारेंटिंन।

बिलासपुर – कोरोना वायरस ( covid 19 ) का प्रकोप पूरी दुनिया में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। 16 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि करीब एक लाख लोगों की मौत हो गई है। वहीं, भारत में भी इस वायरस का आतंक जारी है। देश में करीब दस हजार लोग कोरोना से संक्रमित हैं और मरने वालो की तादाद में इजाफा होकर 358 तक पहुंच चुका है, हालांकि इस बीच राहत वाली खबर ये है कि इस बीमारी से 1193 लोग अबतक ठीक हो चुके है और उन्हें घर भेज दिया गया है, वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना एक हजार से ज्यादा मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इस आंकड़े ने सबकी टेंशन बढ़ा दी है।

कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा महाराष्ट्र कि है। यहां 160 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद मरने वालों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश और दिल्ली सहित गुजरात है।

वही कोरोना पॉजिटीव केस में महाराष्ट्र के साथ दिल्ली, तेलंगाना, तमिलनाडु और राजस्थान में यह काफी तेजी से पाव पसार रहा है। इन सब के बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थिति देश के अन्य राज्यो के हिसाब से ज्यादा खराब नही है। प्रदेश में अब तक 31 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शेष 377 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 10 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 21 मरीजों का उपचार जारी है। वही वर्तमान में 76548 लोगों को होम क्वारेंटिंन किया गया है। जिनपर सतत निगरानी की जा रही है। इसके अलावा बिलासपुर जिले में नए पॉजिटीव केस नही मिलने से सभी ने राहत की सांस ली है।

बिलासपुर जिले का अबतक का अपडेट..

-अब तक विदेश व अन्य राज्य से लौटकर आने वाले लोगो की संख्या- 1241

  • सोमवार को मिले नए संदेही- 6
  • अब तक घर में आइसोलेट किए गए – 1154
  • अब तक लिए गए कुल सैंपल- 348
  • सोमवार को लिए गए सैंपल- 1
  • निगेटिव रिपोर्ट- 306
  • पॉजिटिव रिपोर्ट- 01(वर्तमान में स्वस्थ)
  • रिपोर्ट का इंतजार- 41

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “कोरोना अपडेट, प्रदेश में 21 मरीज, 377 सैम्पलों की जांच, 67927 होम क्वारेंटिंन।

  1. Its like you learn my thoughts! You appear to understand so much approximately this, such as you wrote the e book in it or something. I think that you could do with some to power the message home a bit, but other than that, that is great blog. A fantastic read. I’ll certainly be back.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *