कोरोना अलर्ट: बिलासपुर में 31 मार्च तक लॉक डाउन, कलेक्टर का आदेश, अनदेखी पर होगी कार्रवाई, विधायक ने की अपील

बिलासपुर– प्रदेश की राजधानी रायपुर के बाद अब न्यायधानी बिलासपुर में लॉक डाउन कर दिया गया है। पूरा शहर 31 मार्च या आगामी आदेश तक बंद रहेगा। सिर्फ किराना व दवा की दुकानें, डेयरी और रेस्टोरेंट ही खुलेंगे। वहीं इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतने विधायक शैलेष पांडेय ने लोगो से अपील की है।

जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर बिलासपुर डॉ. संजय अलंग द्वारा जिले के नगरीय क्षेत्रों में आवश्यक सेवा वाले संस्थाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठानों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए जिले के नगरीय सीमा क्षेत्र के अंतर्गत मंडियों, दुकान, ठेला (सब्जी, फल, अनाज), मेडिकल स्थापनाएं एवं मेडिकल दुकानें, ट्रांसपोर्ट नगर, गुड्स एवं कैरियर सेवाएं, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, बैंकिंग सेवाएं (जिनमें एक समय में दस से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे), एटीएम, मीडिया संस्थान, पेयजल सुविधाएं, सीवरेज ट्रीटमेंट व्यवस्थाएं, फायर ब्रिगेड, टेलीफोन व इंटरनेट सेवाएं, स्थायी होटल एवं रेस्टारेंट, मोबाइल रिचार्ज एवं सर्विसेस, डेली नीड्स व किराना, राशन, मिल्क पार्लर, बेकरी दुकानों विद्युत व्यवस्थापक को छोड़कर अन्य सभी संस्थानों, दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों आदि को 31 मार्च 2020 या आगामी आदेश पर्यन्त अनिवार्य रूप से बंद रखे जाने का आदेश दिया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जारी शासन के निर्देशों का किसी भी व्यक्ति, संस्था या संगठन द्वारा उल्लंघन किया जाता है, तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर दंडनीय कार्रवाई की जायेगी।

GiONews Team

Editor In Chief

6 thoughts on “कोरोना अलर्ट: बिलासपुर में 31 मार्च तक लॉक डाउन, कलेक्टर का आदेश, अनदेखी पर होगी कार्रवाई, विधायक ने की अपील

  1. This is very fascinating, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look ahead to in quest of extra of your magnificent post. Additionally, I have shared your site in my social networks!

  2. I feel this is among the so much important info for me. And i’m glad studying your article. But want to observation on some basic issues, The site taste is ideal, the articles is actually excellent : D. Good process, cheers

  3. I would like to add that when you do not currently have an insurance policy or maybe you do not form part of any group insurance, chances are you’ll well gain from seeking assistance from a health broker. Self-employed or those with medical conditions normally seek the help of an health insurance dealer. Thanks for your post. Ralph’s Roof Repairs and Restoration 1163 Burke Road, Kew VIC 3101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *