रायपुर– प्रदेश में 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता के नाम संदेश दिया। छत्तीसगढ़ी में दिए संदेश में भूपेश बघेल ने कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के गांव के ग्रामीण और आम जनता के साथ ही स्वास्थ्य अमले की तारीफ की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हिन्दू नववर्ष, नवरात्रि, गुड़ीपड़वा की बधाई दी, और कहा, कि खाने पीने के सामान की कोई कमी नहीं है, सभी लोग अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। उन्होंने जरूरतमंद लोगो को भोजन कराने की अपील भी की, ताकि कोई भूखा न रहें।
देखिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ी में दिया गया संदेश
बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए मरीज आज मिले हैं। एक मरीज रायपुर और एक मरीज राजनांदगांव में और पाए गए हैं। रायपुर में एक पॉजिटिव मरीज पहले से ही एम्स में एडमिट है।
आज एक मरीज रायपुर में और एक मरीज राजनांदगांव में कोरोना पाजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके उपचार की सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। स्वास्थ्य महकमे के उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ एम्स डायरेक्टर ने इसकी पुष्टि कर दी है।