कोरोना: डॉक्टर को भगवान.. नर्स को सिस्टर.. इसीलिए कहते हैं..देखिए वीडियो..

रायपुर– एम्स में एक बहुत ही मार्मिक घटना सामने आई है, दरअसल कोरबा के कटघोरा में रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई है, इस महिला की दो बच्चियां हैं, एक 22 महीने की और दूसरी 3 महीने की… जिस दिन इस महिला को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया, महिला अपने दोनों बच्चों को भी साथ लेकर आई, टीम प्रबंधन ने पहले दोनों बच्चियों का टेस्ट करवाया, पहली रिपोर्ट दोनों बच्चियों की फिलहाल नेगेटिव आई है।
एम्स प्रबंधन ने बच्ची के मामा को इनकी देखरेख के लिए रायपुर बुलाया, जैसे ही वह रायपुर के लिए निकले उन्हें रास्ते में ही पता चला, कि उनका टेस्ट भी पॉजिटिव आ गया है, उसके बाद एम्स की टीम ने बच्ची की नानी को उनकी देखरेख के लिए बुलवाया, लेकिन नानी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई, अब एम्स प्रबंधन दोनों बच्चियों की देखरेख खुद कर रहा है।
बच्चियों के पिता को जो कि बाहर काम करते हैं उन्हें प्रबंधन ने बुलवाया है फिलहाल नर्सेज पीपी सूट में बच्चियों को दूध पिला रही हैं, इसीलिए कहते हैं, कि डॉक्टर और नर्स भगवान का रूप हैं।