कोरोना ड्यूटी: सांसद अरुण साव ने पुलिसकर्मियों को किया प्रोत्साहित

बिलासपुर– सांसद अरुण साव ने पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को गुलाब फूल, सेनेटाइजर और साबुन भेंट किया, और उनकी हौसला अफजाई की।
कोरोना संक्रमण को रोकने पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। उन्हें प्रोत्साहित करने सांसद अरुण साव सिविल लाइन थाने पहुंचे, जहां उन्होंने सीएसपी आर एन यादव, थाना प्रभारी परिवेश तिवारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को गुलाब फूल सेनेटाइजर और डिटॉल साबुन देकर पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी साथ थे।