कोरोना: नवरात्रि में डोंगरगढ़ में नहीं लगेगा मेला
राजनांदगांव– कोरोना वायरस के चलते इस नवरात्रि डोंगरगढ़ में मेला नहीं लगेगा, साथ ही श्रद्धालु बिना मास्क और सैनिटाइजर के दर्शन करने मंदिर में नहीं जा सकेंगे। ऐसा केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजरी के चलते किया जा रहा है, जिसमें कहा गया है, कि सामाजिक तौर पर सभी लोग 31 मार्च तक दूरी बनाए रखें।
बता दें, डोंगरगढ़ के बमलेश्वरी मंदिर में लगने वाला मेला इस बार आयोजित नहीं किया जायेगा। पदयात्रियों को भी मिलने वाली सुविधाएं भी समाप्त कर दी गई है। वहीं बाहरी यात्रियों को रोकने के लिए सभी जिलों की सीमाएं बंद कर दी जाएगी। इसके लिए जगह-जगह चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। रास्तों पर ना स्टाल लगेंगे ना ही भंडारे की व्यवस्था होगी। नवरात्रि में मंदिर खुलेगा पर श्रद्धालु बिना हैंड सैनिटाइजर और मास्क के माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे और अगरबत्ती की जगह धूप और कपूर से पूजा होगी।
Van Der Kraak cheap generic lasix