कोरोना बिग ब्रेकिंग- प्रदेश में मिले 14 नए पॉजिटिव मरीज..

रायपुर– छत्तीसगढ़ के लिए बुरी खबर आई है, प्रदेश में कोरोना के 14 पॉजिटिव नए मामले आये है। जिनमें से दुर्ग में 8 और कवर्धा 6 केस समेत 14 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 21 हो गई है। AIMS प्रबन्धन ने इसकी पुष्टि कर दी है।

बता दें, कि ये सभी मरीज बाहर से आए हुए लोग हैंज़ जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे, इनके सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स भेजा गया था, जो जांच में पॉजिटिव निकले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। वहीं, एक्टीव मरीजों की संख्या 21 हो गई है। प्रदेश में अब तक 36 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
दुर्ग में 8 नए केस
दुर्ग जिले में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो को आईशोलेशन में रखा गया था। ये सभी महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल से आये मजदूर हैं। आनंद विहार कालोनी बोरसी से-1, कुम्हारी वार्ड 10 से – 1, पुरानी बस्ती सुपेला- 1, सेक्टर-3 में- 3 और रैन बसेरा से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कवर्धा में कोरोना की दस्तक
कवर्धा में जिले में कोरोना का पहला मामला है, यहां कोरोना के 6 मामले मिले है। जिले के ये केस सुदूर वनांचल के समनापुर और रेंगाखार राहत शिविर में मिले हैं। जो महाराष्ट्र के नागपुर से लौटे थे,वापस लौटने के बाद राहत शिविर में इन्हें क्वारेंटाइन किया गया था। सीएमएचओ सुरेश तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।
This web page can be a stroll-by way of for the entire info you needed about this and didn?t know who to ask. Glimpse right here, and also you?ll positively uncover it.
http://tuchkas.ru/