कोरोना ब्रेकिंग: कटघोरा में 7 नए पॉसिटिव केस आये सामने.. सभी को लाया जा रहा एम्स

रायपुर– कोरबा के कटघोरा में कोरोना के 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बताया जा रहा कि मरीजों में दो महिला और 5 पुरूष शामिल हैं। सभी संक्रमितों का संपर्क तबलीगी जमात से है। फिलहाल सभी संक्रमितों को एम्स रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है।
बता दें, इसके पहले बीती रात को ही एक मरीज कटघोरा से पॉज़िटिव पाया गया था, जिसे एम्स में भर्ती किया गया है। वहीं आज 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये है। कोरोना के 7 नए पॉजिटिव केस में सभी तब्लीगी जमात के लोग है, जिनमें 5 पुरीष 2 महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है, कि सातों नए पाॅजिटिव केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं। बुधवार की रात सामने आया मरीज भी जमात से जुड़ा था। ऐसे में यह संशय़ बढ़ गई है, कि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से लौटने वाले लोगों के जरिए कोरोना पाॅजिटिव केसेज फैल सकता है। इधर कटघोरा में जमात से जुड़े सभी लोगों के सैम्पल लिए जाने की कवायद तेज कर दी गई है।
मालूम हो, प्रदेश में तब तक कोरोना संक्रमित कुल 11 मरीज पाए गये थे, जिनमें से 9 लोगों को इलाज के बाद उनके घर भेज दिया गया है। इन सात नए केसेज को जोड़ दे, तो राज्य में अब तक कोरोना पाॅजिटिव के कुल 18 मामले सामने आ गए हैं।
Something else is that while searching for a good online electronics retail outlet, look for online shops that are regularly updated, always keeping up-to-date with the hottest products, the top deals, plus helpful information on product or service. This will ensure that you are doing business with a shop that really stays atop the competition and provides you things to make knowledgeable, well-informed electronics purchases. Thanks for the significant tips I have learned through the blog.