कोरोना ब्रेकिंग: प्रदेश में एक और कोरोना मरीज हुआ स्वस्थ..

रायपुर– प्रदेश में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गया है, जिसके बाद उसे एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वस्थ हुआ मरीज दुर्ग का रहने वाला है, जिसे बीते 3 मई को एम्स में भर्ती कराया गया था, एम्स प्रबन्धन ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। अब प्रदेश में कोरोना के 10 एक्टिव केस हैं।

बता दें, बालोद में आज मिले 2 पॉजिटिव मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 69 हो गई थी, हालांकि इनमें से अब 59 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, और 10 मरीजों का इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है।