कोरोना ब्रेकिंग: प्रदेश में कोरोना के 5 नए मरीज.. जानिए डिटेल..

रायपुर– प्रदेश में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से 4 रायगढ़ जिले के हैं और 1 मरीज जशपुर का है, इन नए संक्रमितों को रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। इन 5 नए मरीजो साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 115 हो गई है।
आज रायगढ़ में 4 और जशपुर में 1 नये मरीज मिले हैं। रायगढ़ में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हो गयी है, वहीं जशपुर में ये पहला मामला है। रायगढ़ में मिले सभी मरीज प्रवासी हैं। इन चार मरीजों में से 3 मजदूर महारष्ट्र से पिछले दिनों लौटे थे। वहीं जशपुर में मिला मरीज भी महाराष्ट्र से लौटा था। सभी को अस्पताल में भर

जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 115
राज्य में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 115 हो गई है. जिसमें कांकेर 5, बिलासपुर 10, रायगढ़ 9, राजनांदगांव 11, बालोद 18, कोरिया 1, कवर्धा 7, जांजगीर 12, बलौदाबाजार 14, गरियाबंद (राजिम) 4, सरगुजा 3, सूरजपुर 1, कोरबा 13, मुंगेली 3, रायपुर 1, बेमेतरा 1, बलरामपुर 1 और जशपुर का 1 मरीज शामिल है।
whoah this weblog is fantastic i love studying your articles. Keep up the good paintings! You understand, lots of people are looking round for this information, you can help them greatly.