बड़ी ख़बर: कोरोना मुक्ति की ओर छत्तीसगढ़.. 2 और कोरोना मरीज हुए ठीक.. अब 3 एक्टिव केस बाकी..
रायपुर– एम्स रायपुर से कोरोना के दो और मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब प्रदेश में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 रह गई है। दोनों मरीज कटघोरा के है। एम्स ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।

इसमें वह महिला भी शामिल है, जिसकी 22 महीने की और 3 साल की बच्ची थी। बच्चों को इन्फ़ेक्शन नहीं हुआ।

बता दें, कि अब एक नर्सिंग अधिकारी सहित तीन सक्रिय COVID-19 मरीज हैं। प्रदेश में कुल 37 कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से आज दो और मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अब कुल रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।
कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शुमार हो रहा है, जो कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। तीन और मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश कोरोना मुक्त राज्य बन जाएगा।
I have noticed that online education is getting preferred because accomplishing your college degree online has developed into popular option for many people. A huge number of people have definitely not had a chance to attend an established college or university yet seek the improved earning potential and a better job that a Bachelor Degree gives you. Still people might have a qualification in one field but would choose to pursue one thing they now possess an interest in.