कोरोना: मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद करने सामने आए तखतपुरवासी

तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- कोरोना वायरस से पीड़ित का उपचार करने तथा इसके रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार को मदद करने के लिए जनप्रतिनिधि तथा कर्मचारी संघ सामने आ गए हैं, इसी के तहत नगर के युवा व्यवसायी शाहिद ऐबानी ने अपने पिता स्वर्गीय उस्मान भाई की स्मृति में मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51000 की राशि चेक के माध्यम से कलेक्टर को देंगे वहीं जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडे ने अपना एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा किया है। उनका कहना है कि हम सभी समाज में एक दूसरे के विपत्ति के समय काम आए तो यही हमारी सच्ची मानवता होगी जिला पंचायत सदस्य ममता धनंजय छत्रिय पार्षद परमीत कौर हुरा भी अपना एक एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का घोषणा किय श्रीमती हुरा ने कहा कि हम सभी का दायित्व बन जाता है की जब देश प्रदेश पर कोई विपत्ति आए तो उसका सामना हम सब मिलजुलकर करें ।मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए मुख्यमंत्री राहत कोष में छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ अपना 1 दिन का वेतन जमा करेगा संघ के प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि पूरा विश्व गंभीर आपदा से जूझ रहा है ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हम यथासंभव मदद करें इसके साथ ही प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी ने भी अपना वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की बात कही दिनेश राजपूत ने भी अपना एक दिन का वेतन जमा किया है।

GiONews Team

Editor In Chief

8 thoughts on “कोरोना: मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद करने सामने आए तखतपुरवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *